Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केजरीवाल को निर्वाचन आयोग का दूसरा नोटिस

केजरीवाल को निर्वाचन आयोग का दूसरा नोटिस

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के बयान को मतदाताओं को रिश्वत लेने के लिए उकसाने वाले बयान मानते हुए इस पर जवाब मांगा है।

निर्वाचन समिति ने केजरीवाल के बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला पाया और 27 जनवरी को सुबह 11 बजे तक उनसे जवाब मांगा है।

रिश्वत के मामले पर आप नेता अरविंद केजरीवाल को आयोग से यह दूसरा नोटिस मिला है। आयोग ने उनके इसी तरह के बयान पर 18 जनवरी को पहले भी नोटिस जारी किया था।

नोटिस में कहा गया है, “आयोग ने आपके द्वारा दिए गए इसी तरह के एक बयान के संदर्भ में आपको 18 जनवरी को पहले भी एक नोटिस जारी किया था।”

नोटिस में कहा गया है, “आयोग का प्रथम दृष्टया यह मानना है कि आपने एक ही बयान कई बार देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।”

केजरीवाल को निर्वाचन आयोग का दूसरा नोटिस Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के बयान को मतदाताओं को रिश्वत लेने के लिए उकसाने वाले बय नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के बयान को मतदाताओं को रिश्वत लेने के लिए उकसाने वाले बय Rating:
scroll to top