नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया। नोटिस में उनसे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के खिलाफ ‘अपुष्ट’ आरोप लगाने के बारे में जवाब-तलब किया गया है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपाध्याय की ओर से शिकायत मिली है, जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल ने उन पर और भाजपा के दिल्ली प्रदेश महासचिव आशीष सूद पर गलत, आधारहीन एवं अपुष्ट आरोप लगाए हैं।
केजरीवाल को अपना जवाब मंगलवार दोपहर तीन बजे तक दाखिल करने के लिए कहा गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।