Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केजरीवाल की उम्मीदवारी निरस्त की जाए : भाजपा

केजरीवाल की उम्मीदवारी निरस्त की जाए : भाजपा

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी निरस्त करने और उन्हें आम सभाएं करने से प्रतिबंधित करने की मांग की। भाजपा ने आरोप लगाया है कि आप नेता ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, “वे अन्य पार्टियों और व्यक्तियों पर ओछे आरोप लगा रहे हैं ताकि लोगों को गुमराह कर सकें। हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उनकी उम्मदीवारी निरस्त की जाए, साथ ही उन्हें सार्वजनिक सभाएं करने से रोका जाए।”

भाजपा के मीडिया संयोजक प्रवीण शंकर कपूर ने आईएएनएस से कहा कि चुनाव आयोग से की गई शिकायत में अरविंद केजरीवाल द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के चार से पांच मामलों का उल्लेख किया गया है।

कपूर ने कहा, “इसमें मतदाताओं से भाजपा और कांग्रेस द्वारा दी जाने वाली कथित रिश्वत स्वीकार करने के लिए कहा जाना, तथा बगैर अनुमति के किरण बेदी (भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री की प्रत्याशी) की तस्वीर का इस्तेमाल किया जाना शामिल है।”

केजरीवाल की उम्मीदवारी निरस्त की जाए : भाजपा Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी न नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी न Rating:
scroll to top