नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कुछ मीडिया प्रतिष्ठानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में रिपोर्ट करने से रिपोर्टरों को रोकने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिष्ठानों के शीर्ष अधिकारियों ने रिपोर्टरों ने इस ‘विवादास्पद मुद्दे’ को ‘नहीं छूने’ के लिए कहा है। कई ट्वीट के जरिये यह आरोप लगाने वाले केजरीवाल ने इस क्रम में कुछ टेलीविजन चैनलों के नाम भी लिए।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “कुछ मीडिया प्रतिष्ठानों ने अपने रिपोर्टरों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री की डिग्री से संबंधित मुद्दे को न छुएं।”
आप नेता ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने मोदी की बीए की डिग्री को लेकर विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था और इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से संपर्क करने को कहा था।
केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने 29 अप्रैल को दिल्ली व गुजरात विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया था कि वे केजरीवाल के पत्र को मोदी की शैक्षणिक योग्यता के संबंध में जानकारी मांगने वाले सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आवेदन के रूप में मानकर इसका जवाब दें।
इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ने कई आरटीआई आवेदनों के बावजूद मोदी की बीए की डिग्री के बारे में जानकारी नहीं दी थी।
विश्वविद्यालय ने बिना रोल नंबर (क्रमांक संख्या) के जानकारी देने में असमर्थता जाहिर की थी।