नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। एक केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर ब्लैकमेल करने और 2 करोड़ रुपये जबरन मांगने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
मंत्री की पत्नी ने यह शिकायत मंगलवार को तुगलक मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कराई। मंत्री और महिला शिकायतकर्ता के नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ” हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए हमने कई टीम का गठन किया है। “