केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि गडकरी के नेतृत्व में केंद्रीय दल आगरा जनपद में फतेहपुर सीकरी के निकट अछनैरा स्थित ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में दोपहर 12 बजे पहुंचेगा। दल के सदस्य वहां किसानों से बात करेंगे और फसलों को हुए नुकसान पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों का दल मंगलवार को दोपहर 2 बजे अलीगढ़ के टप्पल में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद शाम 4 बजे बसतोरा नागर, हस्तिनापुर (मेरठ) में भी किसानों से संवाद करेंगे।
पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की हर संभव सहायता के लिए तैयार है। रविवार को उन्नाव में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बाल्यान ने खुद कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बर्बाद हुई फसलों की जानकारी ली थी।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार दावे पर दावे कर रही है कि किसानों को हर संभव सहायता दी जाएगी। फसलों के नुकसान के आकलन के लिए लगातार अनुश्रवण चल रहा है, पर सच्चाई यह है कि अधिकारी फसलांे के आकलन की सर्वे रिपोर्ट घर बैठे बनाने में जुटे हैं।
उन्होंेने कहा कि अखिलेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए दो किस्तों में 244 करोड़ रुपये जारी किए, लेकिन महज लगभग 90 करोड़ रुपये ही वितरित किए जा सके।
पाठक ने कहा कि पूरे सूबे में 27 मार्च तक मुआवजा बंट जाने के दावे राजस्व मंत्री शिवपाल यादव कर रहे थे, लेकिन हकीकत ये है कि 3 अप्रैल तक महज 90.66 करोड़ रुपये ही बांटे जा सके। पूरा सूबा तो छोड़िये लखनऊ से सटे बाराबंकी तक में मदद नहीं पहुंची।
उन्होंने कहा कि सूबे में हर रोज किसानों के दम तोड़ने के समाचार अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार मानने को तैयार ही नहीं है कि फसल बबार्दी के कारण किसान मौत को गले लगा रहे हैं।