गोवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फ्लाइट की असम के गोवाहाटी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. यह घटना बुधवार रात की है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि अमित शाह के विमान की बुधवार रात गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि अमित शाह को अगरतला जाना था लेकिन घने कोहरे के कारण विमान एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका. इसके बाद विमान की लैंडिंग गुवाहाटी में कराई गई. जानकारी के अनुसार, अमित शाह गुवाहाटी में बुधवार की होटल रेडिसन ब्लू में रुके. वे त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए रथ यात्रा का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार सुबह अगरतला के लिए रवाना होंगे.
अमित शाह को बुधवार रात अगरतला पहुंचना था और आज त्रिपुरा में रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था. त्रिपुरा में इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंकर देबनाथ ने बताया, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार रात करीब 10 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण विमान नहीं उतर सका.