Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लगेगी योग कक्षा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लगेगी योग कक्षा

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) एक अप्रैल से योग प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करेगा। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, “कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग केंद्रीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए गृह कल्याण केंद्र (जीकेके), समाज सदन में एक अप्रैल से योग प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करेगा।”

बयान के मुताबिक, योग प्रशिक्षण सत्र रविवार और सरकारी अवकाश के अलावा हर दिन आयोजित किए जाएंगे।

यह सत्र दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मुंबई, चेन्नई, नागपुर, कोलकाता, बेंगलुरू और देहरादून में आयोजित किए जाएंगे।

योग सत्र का समय सुबह 6.30 से लेकर 8.30 तक रहेगा और शाम में 4.30 से लेकर 6.30 तक रहेगा।

संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया था।

पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करना चाहिए। मोदी स्वयं भी दैनिक रूप से योग करते हैं।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लगेगी योग कक्षा Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) एक अप्रैल से योग प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करेग नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) एक अप्रैल से योग प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करेग Rating:
scroll to top