नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी भी छोटे पर्दे के अभिनेता सिद्धार्थ अरोड़ा और निखिल रतनापारखी को लाल किले में उनके आगामी धारावाहिक ‘कृष्ण कन्हैया’ के पहले दृश्य की शूटिंग करने से नहीं रोक सकी।
सब टीवी का यह धारावाहिक जून में प्रसारित होगा। यह धारावाहिक ‘पीटरसन हिल’ की जगह लेगा। ‘कृष्ण कन्हैया’ भगवान एवं इंसान के बीच के रिश्ते को लिए हुए है, जहां एक आम आदमी (निखिल) भगवान कृष्ण (सिद्धार्थ) से अपनी कम सफल एवं असंतुष्ट जिंदगी के बाद के बारे में सवाल करता है।
क्या इसकी कहानी ‘ओएमजी-ओह माय गॉड’ (2012) फिल्म से मिलती-जुलती है? यह पूछे जाने पर सिद्धार्थ ने इसे उससे अलग बताया।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “हो सकता है कि इस तथ्य में समानता हो कि एक आम आदमी के सवालों के जवाब देने के लिए ईश्वर स्वयं आते हैं, लेकिन धारावाहिक की कहानी एकदम अलग है। हम हर सवाल में एक अलग कहानी दिखाएंगे।”
‘कृष्ण कन्हैया’ की शूटिंग लाल किले के बाहर और अंदर दोनों जगह हुई।