Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कृषि मंत्री एफएओ सम्मेलन के लिए रोम रवाना

कृषि मंत्री एफएओ सम्मेलन के लिए रोम रवाना

नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को रोम (इटली) रवाना हुए। वह सात-आठ जून को सम्मेलन में भाग लेंगे एवं नौ जून को दिल्ली वापस लौटेंगे।

यह सम्मेलन संगठन का स्वायत्त अधिशासी निकाय है। वर्तमान में एफएओ में 194 सदस्य राष्ट्र, एक सदस्य संगठन, यूरोपीय संघ व दो सहायक सदस्य – द फेरो आइलैण्ड और टोकूलाड हैं।

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के संविधान में “संगठन के सम्मेलन का प्रावधान है, जिसमें प्रत्येक सदस्य राष्ट्र व सहायक सदस्य का प्रतिनिधित्व एक प्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा।”

सम्मेलन का मुख्य कार्य नीति निर्धारित करना व संगठन के बजट का अनुमोदन करना और संविधान द्वारा उनको प्रदत्त अन्य शक्तियों का निर्वहतृ करना है।

एफएओ सम्मेलन का 39वां सत्र छह जून से शुरू हुआ और 13 जून तक चलेगा।

कृषि मंत्री एफएओ सम्मेलन के लिए रोम रवाना Reviewed by on . नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को रोम (इटली) रव नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को रोम (इटली) रव Rating:
scroll to top