चंडीगढ़, 5 जून (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संकटग्रस्त किसानों की मदद के लिए एकमुश्त समाधान के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर कृषि ऋण माफी पर प्राथमिकता से विचार करने का आग्रह किया है।
दो अलग-अलग लिखे पत्रों में मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के लिए एकमुश्त कृषि ऋण माफी आवश्यक है, जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) को किसान समर्थक पहल बनाने के लिए उन्होंने बदलाव का आह्वान किया।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि अपने पत्र में अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अपने सीमित संसाधनों से दी जाने वाली राहत पर्याप्त नहीं है और इसमें केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त दिए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी किसान हितैषी पहल कठिनाई को बड़े हद तक न सिर्फ कम करने में योगदान दे रही है, बल्कि यह कृषि क्षेत्र को अत्यधिक वृद्धि के पथ पर ले जाने में मदद करेगी।
राज्य सरकार ने अकेले सीमांत किसानों को दो लाख रुपये का कर्ज राहत प्रदान किया है, जिन्होंने संस्थागत ऋण लिया था और छोटे किसान जिनका कर्ज दो लाख रुपये था।
दूसरे पत्र में अमरिंदर सिंह ने मोदी से केंद्रीय कृषि मंत्रालय को पीएमएफबीवाई में उपयुक्त संशोधनों को प्रभावी करने के लिए सलाह देने का आग्रह किया।