मनीला, 16 मई (आईएएनएस)। कचरे को निपटाने और इसे गलत तरीके से रिसाईकिल किए जाने योग्य बताने के मामले में फिलीपींस ने कनाडा से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। गुरुवार को इसकी पुष्टि देश के विदेश सचिव ने की।
फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव टेडी लोकसीन जूनियर ने ट्वीट कर कहा, “बीती अर्धरात्रि, हमारे राजदूत को कनाडा से वापस बुलाने को लेकर पत्र भेजा गया है।”
उन्होंने ट्वीट किया कि, “कनाडा को दी गई समय सीमा खत्म हो चुकी है। हम कनाडा में कम कूटनीतिक उपस्थिति रखेंगे, जब तक कि वह कचरे का निस्तारण सही तरीके से कर न लें।”
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के लिए 2014 में ही 15 मई तक की समयसीमा तय की गई थी, ताकि वह कचरा हटा सके। बीते महीने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा था कि वह ‘खुद समुद्री यात्रा कर कनाडा जाएंगे और उनका कूड़ा उन्हीं के यहां डंप कर देंगे।’
मनीला में कनाडाई दूतावास ने बीबीसी को बताया, ‘कनाडा के कचरे को वापस भेजने के लिए एक प्रस्ताव दिया गया है और शिपमेंट को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए फिलीपींस के साथ संपर्क में हैं।’