गुवाहाटी, 28 जनवरी (आईएएनएस)। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 1948 से ही कुष्ठ रोग से लड़ने के लिए अपनी जिंदगी होम करने वाले 94 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता को राज्य सरकार ने बुधवार को सम्मानित किया।
गुवाहाटी, 28 जनवरी (आईएएनएस)। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 1948 से ही कुष्ठ रोग से लड़ने के लिए अपनी जिंदगी होम करने वाले 94 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता को राज्य सरकार ने बुधवार को सम्मानित किया।
गांधीवादी और समाजिक कार्यकार्ता जनार्दन पाठक वे पहले व्यक्ति हैं जिन्हें वर्ष 2013 के लिए ‘समाज सेवा के लिए अमल प्रभा दास पुरस्कार’ से नवाजा गया है।
असम सरकार ने समाज सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए 2013 में इस पुरस्कार से नवाजे जाने का फैसला लिया था।
पाठक को देश की सेवा के लिए सम्मानित किया गया है। वे महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुसरण करने वाले व्यक्ति हैं। वे 1948 से कर्बी आंगलोंग जिले (पूर्व नाम मिकिर हिल्स) में कुष्ठ रोग से निपटने के लिए काम कर रहे हैं।
कार्यकर्ता ने बुधवार को कहा कि वे सम्मान के रूप में मिले 60,000 रुपये को एक न्यास को देंगे जिसे पिछड़े जिले के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में मदद के तौर पर दी जा सके। इससे ऐसे छात्र अपनी भावी पढ़ाई को जारी रख सकेंगे।