बीजिग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कुत्तों को पहली बार चीन में पालतू बनाया गया था, जबकि एक दूसरे शोध में मध्य एशिया में 15,000 साल पहले पहली बार कुत्तों को पालतू बनाने की बात कही गई है।
चायना डेली में बुधवार को छपी रपट में यह जानकारी दी गई है कि युन्नान प्रांत के कुनमिंग इंस्टीट्यूट ऑफ जूलॉजी के झांग येपिंग ने इस संबंध में पहले किए गए शोधों पर सवाल उठाए हैं।
अकादमी के जूलॉजी इंस्टीट्यूट के एसोसिएट प्रोफेसर वांग गुओडोंग ने कहा, “पहली बार हमारे शोध से यह खुलासा हुआ है कि धरती पर पालतू कुत्तों की यात्रा कहां से शुरू हुई और कैसे आगे बढ़ी।”
चीनी शोधकर्ताओं ने अमेरिका कॉरनेल विश्वविद्यालय के एडम बोयोको के नेतृत्व में अक्टूबर में किए गए शोध पर सवाल उठाए हैं।
कॉरनेल के शोध में कहा गया है कि सबसे पहले 15,000 साल पहले मध्य एशिया में कुत्तों को पालतू बनाने की शुरुआत हुई।
वांग कहते हैं, “उनके मध्य एशिया की परिभाषा में गड़बड़ी है। क्योंकि वे मंगोलिया और नेपाल को मध्य एशिया में गिनते हैं। दूसरे शोधकर्ताओं ने दक्षिण चीन के कुत्तों की आबादी का आंकड़ा एकत्र ही नहीं किया। इसे हमेशा से पालतू कुत्तों के मूल का एक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है।”
चीनी शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि चीन के पालतू कुत्तों की आबादी के जीन में काफी विविधता पाई जाती है। इसमें कहा गया है कि दक्षिण पूर्वी एशिया में 33,000 हजार साल पहले पहली बार कुत्तों को पालतू बनाया गया था।