नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर काम संबंधी व्यस्तताओं के चलते पाककला पर आधारित रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया 4’ का निर्णायक बनने का मौका गंवाने से दुखी हैं। वह इसके अगले संस्करण का हिस्सा बनने के इच्छुक हैं।
कुणाल ने एक बयान में कहा, “मुझे इस संस्करण का हिस्सा बनकर खुशी होती, लेकिन अमेरिका में एक अन्य शो से जुड़ी पूर्व प्रतिबद्धताओं की वजह से मैं इस संस्करण का निर्णायक नहीं बन सका। मुझे इसका बहुत दुख है, लेकिन उम्मीद करता हूं कि मुझे ‘मास्टरशेफ इंडिया 5’ का हिस्सा बनूंगा।”
कुणाल ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के पिछले संस्करणों के निर्णायक रह चुके हैं। वह इस संस्करण के दुबई स्पेशल वीक में नजर आएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस शो ने भारत में घर में बने खाने का चलन बढ़ा दिया है।
कुणाल ने कहा, “मुझे इस चीज पर बहुत गर्व होता है कि ‘मास्टरशेफ’ के हर बीतते संस्करण के साथ ही भारतीय घरों में घर में बने खाने का प्रभाव बढ़ रहा है।”