Wednesday , 20 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कुडनकुलम, वेल्लूर विद्युत संयंत्र में काम ठप

कुडनकुलम, वेल्लूर विद्युत संयंत्र में काम ठप

चेन्नई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) की 1,000 मेगावाट की पहली इकाई से बिजली उत्पादन बुधवार शाम को गड़बड़ी के कारण बंद हो गया।

पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरशन लिमिटेड (पोस्को) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पोस्को के अनुसार, बुधवार शाम 7.20 बजे इकाई में विद्युत उत्पादन बंद हुआ। उत्पादन 17 जनवरी तक शुरू होगा।

कई सालों के निलंबन और शुरुआत में आ रही गड़बड़ियों के बाद इकाई को दक्षिण ग्रीड से जोड़ा गया था। पहली इकाई से बिजली का उत्पादन 31 दिसंबर, 2014 को शुरू हो गया था। इकाई इसके बाद से ठीक से काम कर रहा था।

न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट के रूस के दो संयंत्र स्थापित किए हैं। इस पर कुल खर्च 17,000 करोड़ रुपये आया है।

पोस्को के अनुसार, वेल्लूर में एनटीपीसी तमिलनाडु एनर्जी कंपनी लिमिटेड (एनटीईसीएल) की 500 मेगावाट की दो इकाइयों ने भी बिजली उत्पादन बंद कर दिया है।

एटीईसीएल की पहली इकाई गुरुवार सुबह बंद हो गई और इसमें काम शुक्रवार को शुरू होगा।

इसकी दूसरी इकाई 10 दिसंबर से काम नहीं कर रही है और 20 जनवरी को बिजली उत्पादन फिर से शुरू होने के आसार हैं।

एनटीईसीएल एनटीपीसी लिमिटेड और तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कार्पोरेशन लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

कुडनकुलम, वेल्लूर विद्युत संयंत्र में काम ठप Reviewed by on . चेन्नई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) की 1,000 मेगावाट की पहली इकाई से बिजली उत्पादन बुधवार शाम को गड़बड़ी के कारण बंद हो गया। चेन्नई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) की 1,000 मेगावाट की पहली इकाई से बिजली उत्पादन बुधवार शाम को गड़बड़ी के कारण बंद हो गया। Rating:
scroll to top