चेन्नई, 11 मार्च (आईएएनएस)। परमाणु विद्युत संयंत्र संचालक, भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल), कुडनकुलम में स्थापित हो रहे दूसरे 1,000 मेगावॉट के संयंत्र में जून के आसपास असली ईंधन भरने का काम शुरू हो सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कुडनकुलन परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) के साइट निदेशक आर.एस. सुंदर ने आईएएनएस को बताया, “हॉट रन चालू है और सुचारु रूप से प्रगति कर रहा है। हॉट रन 28 फरवरी को शुरू हुआ था। हमने भाप लाइनों की निस्तब्धता (फ्लशिंग) का काम पूरा कर लिया है। रिएक्टर में ईंधन भरने के लिए हमें परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) से दो और अनुमतियां लेनी होंगी।”
उन्होंने बताया कि रिएक्टर की प्रेशर वेसल खोलने और रिएक्टर में वास्तविक यूरेनियम समृद्ध ईंधन बंडल डालने के लिए एईआरबी की दो अनुमतियों की जरूरत है।
सुंदर ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस साल जून के आसपास हम रिएक्टर में असली ईंधन भर लेंगे।”
ईंधन के बंडल डालने से पहले रिएक्टर से नमूने वाले ईंधन के बंडल निकालने होंगे।