नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक गुरुवार को हैदराबाद स्थित जी. नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्न ोलॉजी एंड साइंस (महिलाओं के लिए) के परिसर में गए और स्थानीय प्रतिभाओं से काफी प्रभावित हुए।
कुक ने शुक्रवार को जारी एक ट्वीट में कहा, “जीएनआईटीएस महिला कॉलेज के नए मैक लैब में काफी प्रतिभा और उत्साह देखने को मिला। कल आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा।”
कुक ने कॉलेज में एक कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया और उसके लिए भी कुक ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। कुक ने कहा कि वह हैदराबाद की संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हैं और उन्हें इस शहर से प्यार हो गया है।
भारत दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को कुक ने हैदराबाद में एप्पल के एक विकास केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र में एप्पल उत्पादों जैसे आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल वाच के लिए मैप के विकास पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाएगा।