Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » किसानों के लिए अलग से बनेंगे बिजली फीडर : अखिलेश

किसानों के लिए अलग से बनेंगे बिजली फीडर : अखिलेश

लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में कृषि को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित करने की तैयारी में है। इसी के संबंध में राज्य सरकार ने सूबे के किसानों के लिए अलग से बिजली फीडर बनाए जाने की बात कही।

अखिलेश ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली तथा बागपत में यह काम शुरू भी हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय किसानों का ही है। अब प्रदेश में भी सब्जी, फल, अनाज तथा दूध के लिए अलग मंडी बनाने का काम हो रहा है। किसानों के विकास से ही देश की तरक्की होगी।

अखिलेश ने कहा, “हम लखनऊ-आगरा हाइवे पर भी तेजी से काम कर रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा। अभी किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। महंगाई के कारण सिर्फ बड़े व्यापारी ही लाभ उठा रहे हैं। यूपी में अनाज के साथ ही सब्जी, फल, दूध तथा अंडे का बड़ा कारोबार है। हम इसे और बढ़ाने का काम करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के लिए निरंतर कई योजनाएं बना रही है। कामधेनु योजना भी किसानों के लिए बनाई गई है। किसानों को कामधेनु योजना में पूरी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, “सरकार की कोशिश है कि प्रदेश का किसान खुश तथा प्रसन्न रहे। महंगाई कम हो, जिससे कि सभी योजनाएं उसके पास आसानी से पहुंच सकें। महंगाई कम करने पर भी काम हो रहा है, जिससे कि किसान सीधे लाभान्वित होंगे।”

एग्रोहार्टी टेक का आयोजन लघु उद्योग विभाग ने किया है। इसमें देश के साथ-साथ विदेश के भी कृषि उद्यमी जुटे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

किसानों के लिए अलग से बनेंगे बिजली फीडर : अखिलेश Reviewed by on . लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में कृषि को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित करने की तैयारी में है। इसी के संबंध में राज्य सरकार ने सूबे के क लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में कृषि को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित करने की तैयारी में है। इसी के संबंध में राज्य सरकार ने सूबे के क Rating:
scroll to top