जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ईद के मौके पर दो समुदायों के बीच हुईं हिंसक घटनाओं के बाद बीजेपी नेता सुषमा स्वराज और राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भिड़ गए।
सुषमा स्वराज ने उमर अब्दुल्ला को ट्वीट किया: मैंने किश्तवाड़ मामले के बारे में पता किया है। कई लोग जख्मी हुए हैं। घर और दुकानें जला दी गई हैं। प्लीज जल्द से जल्द कुछ करें।
जवाब में अब्दुल्ला ने कहा: दोनों ही पक्षों को नुकसान पहुंचा है। दोनों ही ओर चोटें आईं हैं। स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है। हालात के मद्देनजर सुरक्षाबल मौके पर भेजे जा चुके हैं।
अब्दुल्ला के इस ट्वीट पर सुषमा ने तल्ख ट्वीट किया। उन्होंने लिखा: मैं किसी पक्ष विशेष की बात नहीं कर रही हूं। हर कोई जो जख्मी हुआ है, वह हिन्दुस्तानी है।
अब्दुल्ला ने कहा कि इन घटनाओं में लोगों के अंग काट डालने करने की बात झूठ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि: किश्तवाड़ में अंग भंग की खबरें लोगों में फूट डालने और भड़काने के मकसद से की गई हैं।
अब्दुल्ला ने स्वराज को सलाद दी कि वह किश्तवाड़ में मौजूद डीजीपी से बात करें या फिर नॉर्दर्न आर्मी कमांडर से बात करें।
क्या है माजरा
बता दें कि ईद के मौके पर किश्तवाड़ में दो समुदायों के बीच हिंसा की घटनाएं हो गई। बताया जा रहा है कि किश्तवाड़ में ईद की नमाज के बाद एक समूह ने राष्ट्रविरोधी नारे लगाए जिस पर दूसरे समूह ने एतराज किया और दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गई। जगह-जगह भीड़ ने पत्थरबाजी की। कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को मौके पर भेजा जा चुका है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।