सियोल, 30 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस बात के मजबूत संकेत दिए कि वह असैन्यकृत क्षेत्र (डीएमजेड) या अंतर-कोरियाई सीमा पर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे।
उत्तर और दक्षिण कोरिया को अलग करने वाले डीएमजेड में किम से मिलने की संभावना का हवाला देते हुए ट्रंप ने यहां मीडिया से कहा, “वे इसे करना चाहते हैं। मैं इसे करना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि यह सैन्य तंत्र, सुरक्षा की दृष्टि से बहुत मुश्किल है, बहुत जटिल है।”
समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, उनकी टिप्पणी दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे-इन के साथ राष्ट्रपति आवास में एक बैठक से पहले सामने आई।
ट्रंप ने मून के साथ अपने अच्छे व्यक्तिगत संबंधों पर भी जोर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं बहुत विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दक्षिण कोरिया के साथ संबंध कभी भी इतने मजबूत या बेहतर नहीं रहे हैं।” उन्होंने कहा, “नेताओं के बीच अच्छी केमिस्ट्री है।”
इससे पहले ट्रंप ने किम को डीएमजेड में ‘हैंडशेक’ मीटिंग के लिए आमंत्रित किया था।
मून ने कहा कि ट्रंप ने किम को हाथ मिलाने के लिए ट्विटर पर निमंत्रण देकर पूरी दुनिया को ‘बड़ी उम्मीद’ दी है।
मून सहमत हुए कि इस तरह का डीएमजेड सेशन अगर साकार होता है तो यह एक ‘बड़ी ऐतिहासिक’ घटना होगी।