प्योंगयांग, 23 जून (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक व्यक्तिगत पत्र मिला है जिसमें ‘शानदार’ और ‘दिलचस्प’ बातें लिखी हैं।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने अपने नेता का जिक्र करते हुए कहा, “पत्र को पढ़ने के बाद, पार्टी, देश और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च नेता ने संतोष के साथ कहा कि पत्र में बेहद अच्छी बातें लिखी हुई हैं।”
इसने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की राजनीतिक निर्णय क्षमता और असाधारण साहस की सराहना करते हुए, किम जोंग-उन ने कहा कि वह पत्र में लिखी दिलचस्प बातों पर गंभीरता से विचार करेंगे।”
समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, केसीएनए ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि किम को पत्र कब और कैसे दिया गया।
यह पत्र पिछले साल जून में सिंगापुर में दोनों नेताओं के पहले शिखर सम्मेलन की वर्षगांठ पर ट्रंप को हाल ही में भेजे गए किम के पत्र के जवाब में प्रतीत होता है।
ट्रंप ने किम के पत्र को ‘खूबसूरत’ और ‘गर्मजोशी से भरा’ बताया था। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हैं और “कुछ ऐसा होगा जो बहुत सकारात्मक होगा।”