सियोल, 2 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने नए साल पर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन द्वारा दिए संबोधन का मंगलवार को स्वागत किया। उन्होंने सरकार के अधिकारियों को अंतर-कोरियाई वार्ता फिर से शुरू करने और आगे की कार्रवाइयों की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मून ने इस साल की पहली कैबिनेट बैठक में कहा कि किम ने आगामी प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेल को अंतर-कोरियाई रिश्तों में सुधार और शांति के लिए एक नए युग के आरंभ का अवसर बनाने के दक्षिण कोरियाई प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
किम ने सोमवार को नव वर्ष भाषण में कहा कि दक्षिण कोरिया में होने जा रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भागीदारी की उचित तैयारी करेगा जिसमें इन खेलों में उत्तर कोरिया की भागीदारी के लिए अंतर-कोरियाई संवाद भी शामिल है।
प्योंगचांग शीतकालीन खेल और पैरालम्पिक खेल दक्षिण कोरिया के गैंगवॉन प्रांत के प्योंगचांग काउंटी में फरवरी में होंगे।