Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » किंग्सटन टेस्ट : शुरुआती झटकों के बाद स्मिथ ने आस्ट्रेलिया को संभाला (लीड-1)

किंग्सटन टेस्ट : शुरुआती झटकों के बाद स्मिथ ने आस्ट्रेलिया को संभाला (लीड-1)

किंग्सटन (जमैका), 12 जून (आईएएनएस)। स्टीव स्मिथ (135 नाबाद) की उम्दा पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सबिना पार्क मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए।

स्मिथ के टेस्ट करियर का कुल नौवां शतक है। बीते छह टेस्ट मैचों में पांचवां शतक लगाने वाले स्मिथ 278 गेंदों का सामना कर 16 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। शेन वॉटसन 59 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही और कैरेबियाई तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 16 रनों तक आस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (0) और शॉन मार्श (11) को पवेलियन की राह दिखा दी।

इसके बाद स्मिथ और आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

इस बीच क्लार्क को तीन रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर भाग्य का भी सहारा मिला।

दरअसल, केमार रोच की गेंद पर क्लार्क गेंदबाज को कैच थमा बैठे। रोच ने इसे पकड़ने में कोई गलती भी नहीं की और क्लार्क पवेलियन की ओर बढ़ चले। इसके बाद टीवी रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद डालते समय रोच का पैर क्रीज से बाहर चला गया था। नतीजतन, गेंद को नो बॉल करार दिया गया और क्लार्क वापस बल्लेबाजी के लिए लौटे।

बहरहाल, बाद में क्लार्क को जेसन होल्डर ने विकेटकीपर और कप्तान दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराया। क्लार्क ने 107 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।

क्लार्क की विदाई के बाद पिछले मैच में शतक लगाने वाले एडम वोग्स और स्मिथ ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। 210 के कुल योग पर वोग्स आउट हुए। वोग्स ने 81 गेदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।

स्मिथ को 109 की व्यक्तिगत रनसंख्या पर एक जीवनदान मिला। क्रेग ब्राथवेट की गेंद पर स्लिप में खड़े डारेन ब्रावो ने उनका कैच छोड़ा।

वेस्टइंडीज की ओर से टेलर तीन जबकि होल्डर एक सफलता हासिल कर चुके हैं।

किंग्सटन टेस्ट : शुरुआती झटकों के बाद स्मिथ ने आस्ट्रेलिया को संभाला (लीड-1) Reviewed by on . किंग्सटन (जमैका), 12 जून (आईएएनएस)। स्टीव स्मिथ (135 नाबाद) की उम्दा पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सबिना पार्क मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के किंग्सटन (जमैका), 12 जून (आईएएनएस)। स्टीव स्मिथ (135 नाबाद) की उम्दा पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सबिना पार्क मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के Rating:
scroll to top