काहिरा, 11 जुलाई (आईएएनएस)। मिस्र की राजधानी काहिरा स्थित इटली के वाणिज्य दूतावास के सामने शनिवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।
‘अल अहराम’ की रपट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसाम अब्देल-गफ्फार ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक महिला तथा उसके तीन बच्चे हैं।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट कार बम के जरिये किया गया। विस्फोट की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है।
इटली के विदेश मंत्री पाओलो जेन्टिलोनी ने कहा कि उनका देश इस घातक हमले से नहीं घबराएगा।
जेन्टिलोनी ने हमले के तुरंत बाद ट्वीट किया, “काहिरा में हमारे वाणिज्य दूतावास के बाहर हमला हुआ, इसमें किसी इतालवी नागरिक की न तो मौत हुई है और न ही कोई घायल हुआ है।”
उन्होंने कहा, “हम प्रभावित लोगों और हमारे कर्मचारियों के साथ हैं। इटली इस घटना से नहीं घबराएगा।”
काहिरा के निचले इलाके में स्थित इतालवी वाणिज्य दूतावास परिसर में एक सांस्कृतिक केंद्र तथा सामाजिक क्लब भी है।