Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक सीट रिजर्व

काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक सीट रिजर्व

February 17, 2020 8:55 am by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक सीट रिजर्व A+ / A-

वाराणसी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 फरवरी) को वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किया। इसमें एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित है। यह एक्सप्रेस दो राज्यों के तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेगा।

ट्रेन में भगवान शिव के लिए सीट आरक्षित करने ने नए विचार के बाद रेलवे प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि ट्रेन में स्थायी तौर पर ‘भोले बाबा’ के लिए एक सीट आरक्षित की जाए। यह ट्रेन इंदौर के निकट ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाकालेश्वर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी।

उत्तरी रेलवे के लिए प्रवक्ता दीपक कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा को बताया कि कोच संख्या बी5 की सीट संख्या 64 भगवान के लिए खाली की गई है। रेलवे ने आईआरसीटीसी संचालित तीसरी सेवा शुरू की है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मध्य प्रदेश के इंदौर तक जाएगी।

काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक सीट रिजर्व Reviewed by on . वाराणसी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 फरवरी) को वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किया। इसमें एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित है। यह एक्सप् वाराणसी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 फरवरी) को वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किया। इसमें एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित है। यह एक्सप् Rating: 0
scroll to top