नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। काबुल में दो दिन पहले हुए आत्मघाती हमले में घायल पांच नेपाली सुरक्षाकर्मियों का इलाज यहां शहर के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में किया जा रहा है।
अपोलो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “हमें पांच नेपाली मरीज मिले हैं, जो काबुल में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। उनका विस्फोट से जुड़े जख्म का इलाज किया जा रहा है।”
घायल नेपाली साब्रे इंटरनेशलन नामक निजी सुरक्षा कंपनी में काम करते थे। ये काबुल स्थिति कनाडा के दूतावास की सुरक्षा में तैनात थे।
गत सोमवार को एक मिनी बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 12 नेपाली सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। नौ अन्य घायल हुए थे, जिनमें पांच नेपाली और चार अफगानिस्तानी नागरिक थे।
विस्फोट में मारे गए 12 नेपाली सुरक्षाकर्मियों के शव बुधवार को एक विशेष विमान से नेपाल पहुंचे गए।