कानपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे शनिवार को कानपुर के पास पटरी से उतर गए, जिसके कारण कम से कम तीन लोग घायल हो गए।
रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह हादसा कानपुर से 15 किलोमीटर दूर रूमा में देर रात 12.52 बजे हुआ।
12 डिब्बों में 10 यात्री डिब्बे, एक पेंट्री और पावर कार शामिल थे।
ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। अभी तक पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बचाव कार्यो के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स(एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।
दिल्ली में रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने कहा, “कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। दुर्घटना स्थल के लिए एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (एआरएमई) भेजे गए। मुख्य मार्ग ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण प्रभावित हुआ है।”