शहर के काटजू अस्पताल में भी अब मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे। इसके लिए सरकार ने अस्पताल में 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। इतना ही नहीं अस्पताल में वार्डों में पलंगों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य संचालनालय ने नए वार्ड बनाने की मंजूरी भी दे दी है।
भोपाल। सीएमएचओ डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने डॉक्टरों की संख्या 7 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है। इनमें डॉक्टर विशेषज्ञ हैं जबकि 7 मेडिकल ऑफिसर है। विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी के अलावा ऑन कॉल इमरजेंसी ड्यूटी करेंगे। ओपीडी के बाद मरीजों को इमरजेंसी यूनिट में इलाज देने 7 मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति की है।
अलग – अलग बनेंगे सर्जरी और मेडिकल वार्ड
काटजू अस्पताल में पलंगों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 करने दो नए वार्ड बनाए जाएंगे। इनमें एक वार्ड सर्जरी डिपार्टमेंट का जबकि दूसरा मेडिसिन डिपार्टमेंट का होगा। इसके अलावा गायनिकोलॉली डिपार्टमेंट के वार्ड में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
सीएमएचओ ने खाली कराए कमरे
सीएमएचओ डॉ. पंकज शुक्ला ने शुक्रवार को ओपीडी व्यवस्थित करने अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से अस्पताल के पांच कमरे खाली कराए हैं। इन कमरों पर दूसरे विभाग के अधिकारियों ने अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था। डॉ. शुक्ला ने मुताबिक काटजू अस्पताल के दो कमरों पर गैस राहत विभाग, 2 पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य और 1 पर डेनिडा परियोजना के अधिकारियों का कब्जा था। इसके चलते अस्पताल में डॉक्टरों को बैठने के लिए जगह कम पड़ रही थी। सभी कमरे निरीक्षण के बाद खाली करा लिए हैं। अब इन कमरों में विशेषज्ञ डॉक्टर बैठेंगे।from bhaskar.com