गुवाहटी, 3 अगस्त (आईएएनएस)। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों ने एक सींग वाले एक मादा गैंडे और उसके बच्चे को मार डाला।
काजीरंगा उद्यान के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उद्यान के बागोरी रेंज से बुधवार सुबह अधिकारियों ने मादा गैंडे और उसके बच्चे का शव बरामद किया।
उन्होंने कहा, “मादा गैंडे के सींग गायब है, और गैंडे का बच्चा केवल तीन महीने का था।”
उद्यान अधिकारी ने कहा, “आमतौर पर शिकारी बाढ़ का फायदा उठाकर गैंडों को मार देते हैं। हालांकि, इस साल बाढ़ के दौरान गैंडों के अवैध शिकार का यह पहला मामला है। हमारे सुरक्षाकर्मी शिकारियों पर दिन-रात नजर रख रहे हैं।”
मादा गैंडे और उसके बच्चे के मारे जाने के साथ ही इस साल जनवरी में उद्यान में एक सींग वाले 10 गैंडे मारे जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि इन 10 गैंडों के अलावा, इस साल 25 जुलाई के बाद से उद्यान में भयानक बाढ़ के कारण 21 अन्य गैंडों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर की मौत पानी में डूबने और बुढ़ापे के कारण हुई।
गैंडों के शिकार में शामिल रहे शिकारियों को पकड़ने के लिए उद्यान के अंदर और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।