चंडीगढ़, 25 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों को सालाना तीर्थयात्रा के दौरान हॉकी स्टिक व बेस बॉल बल्ला लेकर चलने तथा तेज आवाज में संगीत बजाने पर शनिवार को रोक लगा दी।
तीर्थयात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर हरियाणा के सोनीपत जिले के शीर्ष अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अधिकारियों से मुलाकात की।
यह रोक अतीत में हुई घटनाओं के मद्देनजर लगाई गई है, जिसमें कई घटनाओं में कांवड़ियों की वाहन चालकों के साथ हुई बहस बाद में हिंसक घटनाओं में तब्दील हो गई। कुछ घटनाओं में हॉकी स्टिक तथा बेस बॉल बल्ले का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया गया, परिणाम स्वरूप लोग घायल हुए।
कांवड़िया हरिद्वार में गंगा नदी से जल उठाते हैं और उसे अपने गांव व कस्बे में स्थित शिवलिंग पर अर्पित कर देते हैं।
सावन (जुलाई-अगस्त) के महीने के दौरान लगभग 10 लाख तीर्थयात्री हरिद्वार से उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों तक लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी करते हैं।