कोलकाता, 19 मई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। इसके बाद पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस और वाम दलों के बीच हुए गठबंधन को उनकी हार का जिम्मेदार ठहराया।
ममता ने इसके अलावा केंद्रीय बलों पर मतदाताओं को आतंकित करने का आरोप भी लगाया।
बनर्जी ने कहा, “इस चुनाव में सबसे बड़ा नुकसान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को हुआ। कांग्रेस के साथ गठजोड़ करना एक बड़ी भूल साबित हुई। माकपा के लिए राज्य की राजनीति में और कांग्रेस के लिए केंद्र की राजनीति में यह एक भयंकर भूल है।”
बनर्जी ने कहा, “दोनों ने ही अपनी विचारधारा से समझौता किया। माकपा को इसकी सफाई देनी होगी।”
उन्होंने कहा, “2004 में मैं अपनी पार्टी की अकेली सांसद थी। लेकिन मैंने कभी भी समझौता नहीं किया। अगर आप अपनी विचारधारा से समझौता करते हैं तो आप सबकुछ खो देते हैं। अब उन्हें यह महसूस हो रहा होगा।”
ममता ने चुनाव के दौरान ‘ज्यादतियों’ के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को जिम्मेदार ठहराते हुए अपने विरोधियों को याद दिलाया कि वे राजनीति की ‘लक्ष्मण रेखा’ पार न करें।
ममता ने कहा, “यहां भय का वातावरण बनाने की कोशिश हुई, लेकिन लोग डरे नहीं और निडर होकर मतदान किया।”
ममता ने चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग पर लगातार हमला बोला था, जब कई शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का आयोग ने तबादला किया था।
उन्होंने कहा कि तृणमूल के विजेता उम्मीदवारों की बैठक शुक्रवार को होगी और शपथ ग्रहण समारोह 27 मई को होगा।