हैदराबाद, 15 मार्च (आईएएनएस)। संसदीय मामलों के मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी की कथित जासूसी को लेकर रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बात का बतंगड़ बना रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले में किसी भी तरह से शामिल नहीं है।
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस नेता के घर पर सुरक्षा से संबंधित जांच तथा पूछताछ की गई थी। न तो प्रधानमंत्री, न गृह मंत्री और न ही सरकार इस नियमित जांच प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से शामिल है। यह दिल्ली पुलिस का काम है।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि जब वह विपक्ष में थे, तो उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था।
उन्होंने कहा, “वे आए और एक प्रश्नावली देते हुए मुझे उसपर हस्ताक्षर करने को कहा। जब मैं मंत्री बना तो कुछ जांच हुई। जांचकर्ताओं ने कहा कि यह नियमित जांच प्रक्रिया है और ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि आपको जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। उन्होंने मुझसे मिलने वाले लोगों के बारे में भी पूछताछ की।”
मंत्री ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ सांसद लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पहले पूछताछ हो चुकी है।
नायडू ने कहा, “हमें बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए और इस पूछताछ पर विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए।”
उन्होंने कांग्रेस को परिपक्व और संतुलित होने की सलाह दी, क्योंकि उसने देश पर 50 वर्षो तक शासन किया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में टेलीफोन की भी निगरानी होती थी, जिसके बारे में कई शिकायतें सामने आई थीं।