नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार अपराह्न् कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह मुलाकात राजपथ पर आयोजित 66वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह के बाद हुई।
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने आईटीसी मौर्य होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की। ओबामा इसी होटल में ठहरे हुए हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “हमें ओबामा प्रशासन से आग्रह मिला था, जिसमें मनमोहन सिंह से मुलाकात की इच्छा जताई गई थी।”
समझा जाता है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। यह मुलाकात अपराह्न 3.05 मिनट पर शुरू हुई और आधे घंटे तक चली। इसके बाद ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में शरीक हुए। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह भी शामिल हुए।
बैठक की विस्तृत जानकारी हालांकि अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि ओबामा, मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान पहली बार 2010 में भारत आए थे, और दोनों नेताओं में अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।