कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया.
आदेश में कहा गया है, ‘सभी आवेदक अपना आवेदन जिला या राज्य स्तर पर अधिकृत व्यक्तियों के पास 11 हजार की ‘सहयोग राशि’ के साथ जमा करें. यह राशि 25 सितंबर, 2021 तक जमा करें और इसकी रसीद प्राप्त कर लें.’
इसमें कहा गया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये आवेदन पत्र जमा करने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला या शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को अधिकृत किया गया है.
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले सप्ताह दो दिन चुनाव से जुड़े मामलों पर विचार-विमर्श किया था. इसके बाद उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दाखिल करने को कहा गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पांडे ने शनिवार को कहा था, ‘आने वाले चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता राज्य या जिला मुख्यालय पर अपना आवेदन दे सकते हैं.’
योगदान राशि मांगने के निर्णय के बारे में बताते हुए पार्टी प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि यह कदम उन उम्मीदवारों की पड़ताल के लिए है, जो गंभीर नहीं हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों से प्रत्येक आवेदन के साथ 11,000 रुपये सहयोग राशि के रूप में मांगे हैं.