नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शनिवार को ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर प्रारूप समझौते को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों व जर्मनी का ईरान के साथ बनी सहमति का स्वागत किया।
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शनिवार को ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर प्रारूप समझौते को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों व जर्मनी का ईरान के साथ बनी सहमति का स्वागत किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यह सहमति अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इससे क्षेत्रीय स्थिरता में और ईरान के खिलाफ वित्तीय व आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विवादास्पद परमाणु मुद्दे का कूटनीतिक और संवाद के जरिए शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास करती है।
उन्होंने एक बयान में कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के ईरान के अधिकार को मान्यता मिली है और उसे सम्मान मिला है और ऐसा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंता को पूरी तरह दूर करते हुए हुआ है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बना रहेगा।”
शर्मा ने इस सहमति को विश्वास बहाली करार देते हुए कहा कि कांग्रेस सभी घटकों को स्वीकार्य एक अंतिम समाधान की आशा करती है।
उल्लेखनीय है कि स्विस के लुसाने शहर में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी तथा ईरान के बीच दो अप्रैल को एक सहमति बनी। इसके अनुसार परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के बदले ईरान पर लागू सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।