भोपाल -मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम ने मध्य प्रदेश की भाजपा शासित शिवराज सरकार पर को आदिवासी विरोधी बताते हुए गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि मप्र में भाजपा की सरकार आदिवासियों पर अत्याचार के रोज नए तरीके खोज निकालती है। आदिवासी परिवार को 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ने और मुंह पर पेशाब करने की अमानवीयता के बाद अब शिवराज सरकार की पुलिस बेगुनाह आदिवासियों को जेल भेजने का काम कर रही है।
कांग्रेस नेता टेकाम ने कहा कि बैतूल जिले की शाहपुर जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का एक अनूठा मामला सामने आया है जिसमें भ्रष्टाचारी खुले घूम रहें हैं और बेगुनाह आदिवासियों को जेल डाल दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब आदिवासियों के खातों में पैसा सरकार की ओर से डाला गया और जब जांच में इस बात की पुष्टि हो गई कि भ्रष्टाचार करने वाले जनपद पंचायत के अधिकारी हैं तो फिर आदिवासियों की ही गिरफ्तारी क्यों?