श्रीनगर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर श्रीनगर से 18 किलोमीटर दूर बडगाम के नरबल गांव में शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथवराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर कई वाहनों में तोड़फोड भी की।