श्रीनगर, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ गुरुवार देर रात शुरू हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को श्रीनगर में आईएएनएस को बताया, “मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के लारीबल राजवड़ (हंदवाड़ा) के वन क्षेत्र में गुरुवार रात 21 राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) के जवानों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई।”
उन्होंने बताया, “मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए।”
उन्होंने मुठभेड़ सुबह में भी जारी रहने की बात कही और बताया कि सुरक्षा बलों की मदद के लिए अन्य टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। आतंकवादियों की तलाशी के लिए भी अभियान शुरू कर दिया गया है।