जम्मू, 9 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को राज्यपाल शासन लागू हो गया।
राज्य में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत न मिल पाने के कारण यहां अभी तक कोई सरकार गठित नहीं हो पाई है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज देख रहे उमर अब्दुल्ला ने भी गुरुवार को साफ कर दिया कि वह अब इस पद पर बने रहने की स्थिति में नहीं हैं।
अधिकारियों ने कहा कि राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने जम्मू एवं कश्मीर संविधान की धारा 92 के तहत छह माह के लिए राज्यपाल शासन लागू कर दिया।