Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » कश्मीर में चुनावी रैली में हथगोला फेंका, गिरफ्तार

कश्मीर में चुनावी रैली में हथगोला फेंका, गिरफ्तार

indexश्रीनगर, 21 नवंबर – कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक चुनावी रैली में हथगोला फेंका। रैली में शामिल लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने यहां कहा, “गनीवाना इलाके (दमहाल हांजी पोरा तहसील) में पीडीपी(पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) की एक रैली में हिस्सा ले रहे लोगों ने 26 वर्षीय नौशाद आलम गनी को पकड़ लिया, जिसने रैली में एक हथगोला फेंका था। रैली को स्थानीय उम्मीदवार अब्दुल माजिद संबोधित कर रहे थे।”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “भाग्यवश हथगोला फटा नहीं और लुढ़क कर एक नाले में चला गया। लोगों ने गनी को हथगोला फेंकते देखा और उसे पकड़ लिया।”

उसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू होने के बाद इस तरह का यह पहला मामला है। चुनाव पांच चरणों में हो रहा है।

कश्मीर में चुनावी रैली में हथगोला फेंका, गिरफ्तार Reviewed by on . श्रीनगर, 21 नवंबर - कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक चुनावी रैली में हथगोला फेंका। रैली में शामिल लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस क श्रीनगर, 21 नवंबर - कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक चुनावी रैली में हथगोला फेंका। रैली में शामिल लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस क Rating:
scroll to top