श्रीनगर, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बडगाम जिले के हमहमा शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार को कुछ आवारा कुत्तों ने करीब छह स्कूली छात्रों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के अभिभावकों में खौफ पैदा हो गया है।
पुलिस ने बताया, “हमहमा शहर में आज (गुरुवार) सुबह आवारा कुत्तों ने छह स्कूली छात्रों पर हमला किया। कुत्तों ने छात्रों को कई जगह काट लिया। प्राथमिक उपचार और रेबीज रोधी टीकों के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।”
अधिकारी के अनुसार, श्रीनगर शहर में करीब 50,000 आवारा कुत्ते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 26,000 लोगों पर उन अवारा कुत्तों ने हमला किया था। इनमें ज्यादातर बच्चे थे।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर घाटी में पिछले चार सालों से अस्पतालों में हर माह कुत्तों के काटने के करीब 2,100 मामले आते रहे हैं।