जम्मू, 12 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान इसलिए परेशान है, क्योंकि वह राज्य में आतंकियों की घुसपैठ नहीं करा पा रहा है।
जम्मू, 12 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान इसलिए परेशान है, क्योंकि वह राज्य में आतंकियों की घुसपैठ नहीं करा पा रहा है।
राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में एक कार्यक्रम से अलग मीडिया से बातचीत में मलिक ने कहा कि भारतीय बल पाकिस्तान के उकसावे का माकूल जवाब दे रहे हैं, लेकिन ये चीजें मीडिया में नहीं आती हैं।
उन्होंने कहा, “हमारे बल किसी भी उकसावे का माकूल जवाब दे रहे हैं, लेकिन खबरें यहां नहीं आती हैं।”
मलिक ने कहा, “पाकिस्तान परेशान है, क्योंकि वह घुसपैठियों की घुसपैठ नहीं करा पा रहा है। पाकिस्तान पंचायत चुनाव के खिलाफ था और अब इसके सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने से वह नाखुश है।”
राजौरी जिले में शुक्रवार को एक आईईडी विस्फोट में सेना के एक मेजर और एक सैनिक के शहीद हो जाने का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा, “ये हरकतें पाकिस्तान की हताशा को प्रदर्शित करते हैं।”
मलिक ने कहा कि घाटी में पूर्ण शांति है और सुरक्षा बल जनता के सहयोग से आतंकवादियों की साजिशों को परास्त कर रहे हैं।
कश्मीरी आईएएस अधिकारी शाह फैसल के इस्तीफे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि वे सेवा में बने रहते। हालांकि उन्होंने अधिकारी को शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि फैसल राजनीति में शामिल होना चाहते हैं।