जम्मू, 5 अगस्त (आईएएनएस)। उधमपुर जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक काफिले पर हमला किया, जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “आतंकवादियों ने आज (बुधवार) उधमपुर और चेनानी शहर के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नरसू नाले पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलियां बरसाईं।”
अधिकारी ने कहा, “हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी भी मारा गया। जबकि बीएसएफ के छह जवान घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
अधिकारी ने यह भी कहा कि वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी और पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घटनास्थल यहां से 65 किलोमीटर दूर उधमपुर में है।
अधिकारी ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है। हर दिन उच्च-प्रौद्योगिकी वाले उपकरण और खोजी कुत्तों की मदद से यह पता लगाया जाता है कि आतंकवादियों ने कहीं कोई विस्फोटक सामग्री न लगाई हो।
अधिकारी ने कहा, “आज के हमले के मद्देनजर हमने राजमार्ग से सटे क्षेत्रों में जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं।”
कश्मीर घाटी में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और सुरक्षाबलों की तैनाती संबंधी काम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से होते हैं।