श्रीनगर, 16 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर मिली है। कश्मीर घाटी में गुरुवार को यह मुठभेड़ की तीसरी घटना है।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने हेनडेव गांव में तलाशी अभियान चलाया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जैसे ही इलाके में दबिश बढ़ाई गई, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि दो या तीन आतंकवादी वहां फंसे हुए हैं।”
इससे पहले कुपवाड़ा जिले के कांडी वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच थोड़ी ही देर गोलीबारी हुई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वहीं पुलवामा जिले के डालीपोरा गांव में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी और एक नागरिक मारा गया, वहीं इस घटना में एक सैनिक शहीद हो गया।