श्रीनगर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में झेलम नदी के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने की वजह से बुधवार को राज्य के अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है।
अनंतनाग के संगम में झेलम खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है।
यहां एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “मंगलवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से आज (बुधवार) सुबह अनंतनाग में संगम पर जलस्तर 21 फीट के पार पहुंच गया।”
उन्होंने कहा, “अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर जिलों में सामान्य चेतावनी जारी कर दी गई है। बाढ़ संबंधी कामों में लगे सभी कर्मचारियों को अगले आदेश तक अपने तैनाती स्थान पर रहने और अपने स्टेशन न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।”
अधिकारी ने कहा, “नदी के किनारे के पास रहने वाले लोगों को मौसम सुधरने तक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।”
सितंबर, 2014 में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद से ही कश्मीर घाटी के निचले इलाकों, विशेषकर श्रीनगर के लोगों को फिर से बाढ़ आने का डर सताने लगा है।