जम्मू, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर 30 मार्च को सीआरपीएफ के काफिले के गुजरने के समय हुए कार विस्फोट के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।
बनिहाल नगर के पास तेथर क्षेत्र में राजमार्ग पर एक निजी कार में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक बस मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
पुलिस के अनुसार कार का चालक उस वक्त कार में अकेला था। वह मौके से भाग गया था।
कार के मालिक की पहचान कार के चेचिस और इंजन के नंबर से की गई।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मौके से एक खाना पकाने वाला गैस सिलेंडर, पेट्रोल का कैन, जिलेटिन की कुछ छड़ें, यूरिया और सल्फर बरामद किया था। पुलिस ने कहा कि उन्नत विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए इन वस्तुओं को उपयोग किया जाता है।
सूत्रों ने कहा कि तलाशी बढ़ाए जाने के बाद कार चालक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
खुफिया सूत्रों ने कहा कि घटनास्थल से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का लेटरहेड मिला है जिसमें कार चालक को संगठन का सदस्य बताया गया है।
कश्मीर घाटी के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।