शिमला, 28 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में बुधवार को अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने उर्मिला सिंह का स्थान लिया है, जो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 26 जनवरी को सेवानिृत्त हो गईं।
राजभवन के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “कल्याण सिंह को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मंसूर अहमद मीर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।”
कल्याण सिंह मंगलवार शाम यहां पहुंचे थे। शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, विपक्ष के नेता तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेता प्रेम कुमार धूमल के अतिरिक्त राज्य के विधायक तथा वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी मौजूद थे।