नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री (एमएसएमई) कलराज मिश्र भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन (आईएएफएस-2) के अंतर्गत एनएसआईसी द्वारा स्थापित खाद्य प्रसंस्करण, लाइट इंजीनियरिंग और वोकेश्नल ट्रेड के क्षेत्र में रैपिड इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करने के लिए 16 जनवरी को रवांडा के लिए रवाना होंगे।
मंत्री रवांडा में भारत सरकार के सहयोग से देश में व्यावसायिक प्रशिक्षण की प्रगति का भी जायजा लेंगे। उन्हें रवांडा सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर एस.एल. वाकाबंबा द्वारा आमंत्रित किया गया है।
रवांडा की अर्थव्यवस्था अधिकांश रूप से कृषि पर निर्भर है और इसका विनिर्माण क्षेत्र आंतरिक खपत के लिए आयात पर निर्भर करता है। ऐसी स्थिति से उबरने के लिए रवांडा की सरकार देश में छोटे उद्यमों की स्थापना करना चाहती है और एमएसएमई की दिशा में वह भारत का सहयोग चाहती है।
इस दौरे से रवांडा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के ढांचे पर ध्यान दिया जाएगा और इस क्षेत्र में नीतिगत स्तर पर सहयोग और मजबूत होगा।
वापसी यात्रा के दौरान कलराज मिश्र दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी करेंगे। भारत और अफ्रीका के ऐतिहासिक संबंधों के अलावा औद्योगिक और व्यापारिक संबंध भी रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।