रियो डी जनेरियो, 6 जून (आईएएनएस)। ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर और स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले नेमार अपने देश में कर चोरी के आरोपों के कारण जांच के घेरे में हैं। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
ब्राजील की एक साप्ताहिक पत्रिका ‘इपोका’ ने शुक्रवार को जारी अपने ताजा संस्करण में बताया है कि पूरा विवाद नेमार के ब्राजीलियाई क्लब सांतोस छोड़ बार्सिलोना से जुड़ने के संबंध में है। इन दोनों क्लबों के बीच नेमार को लेकर कितनी राशि में अनुबंध हुआ, इसका खुलासा कभी नहीं किया गया।
नेमार द्वारा टैक्स चोरी के आरोपों की अगर पुष्टि होती है तो जांच अधिकारी उस करार राशि का कुछ हिस्सा जब्त कर सकते हैं।
पत्रिका के अनुसार स्पेन में इसी संबंध में चल रहे एक अन्य जांच में खुलासा किया गया है कि बार्सिलोना ने नेमार को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8.63 करोड़ यूरो खर्च किए। पूर्व में हालांकि क्लब ने बताया था कि उसने केवल 5.7 करोड़ यूरो में नेमार से करार किया।